रायपुर. भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन ने मदरसों की शिक्षा पर बयान दिया था. उसी बयान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने राजधानी के मौहदापारा थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस ने आवेदन पर जांच शुरू कर दी है. वहीं उनके बयान को लेकर विधायक सौरभ सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है.

बता दें कि, नितिन नबीन ने कहा था कि, मदरसों में आतंक की शिक्षा दी जाती है. जिसको लेकर शिकायत के लिए आवेदन सौंपा गया है. इस मामले में विधायक सौरभ सिंह ने कहा, नितिन नबीन ने मदरसों को लेकर पहली बार स्टेटमेंट नहीं दिया है,
उन्होंने ये बयान पूरे भारत और विश्व के परिदृश्य में दिया है. किसी भी राजनेता का कहीं कोई बयान होता है तो ये भूपेश बघेल यहां FIR करते हैं. हम यह जानना चाहते हैं कि, छत्तीसगढ़ में कितने मदरसे हैं? उन मदरसों से कितनी तालीम दी गई और कितना पैसा खर्च किया गया? ये सरकार बताए.