रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए भले मतदान समाप्त हो गया है, लेकिन सियासी दलों की ओर से शिकवा और शिकायतों का दौर जा रही है. इसी क्रम में एक बार फिर दंतेवाड़ा में कलेक्टर रहे भाजपा नेता ओपी चौधरी फँस गए हैं. ओपी पर आरोप है कि उन्होंने प्रचार थमने के बाद भी देर रात तक दंतेवाड़ा में प्रचार किया है. 21 सितंबर की रात 1 बजे तक दंतेवाड़ा में ही थे. कांग्रेस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते चुनाव आयोग में शिकायत कर दी है.


कांग्रेस का आरोप है कि मतदाताओं को प्रलोभन देकर उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील ओपी चुनाव प्रचार थमने के बाद भी करते रहे. उन्होंने दंतेवाड़ा में कलेक्टर रहने के अपने पुराने सिस्टम का लाभ उठाते हुए मतदाताओं को प्रभावित करने का काम किया है. बाहरी नेता होने के नाते उनका देर रात तक दंतेवाड़ा में रुकना आचार संहिता का उल्लंघन है. लिहाजा चुनाव आयोग से मांग है कि इस मामले तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करे.