शशी देवांगन, राजनांदगांव। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के गोद लिए ग्राम सुरगी में सरपंच सहित ग्राम पंचायत के सदस्यों पर मुरुम का अवैध उत्खनन करके बेचने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने इस मामले में कलेक्ट्रेट का घेराव कर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम सुरगी के ग्रामीण सोमवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सहित ग्राम पंचायत के सदस्यों ने शमशान घाट से लगे तालाब से हजारों ट्रक मुरूम का अवैध रुप से उत्खनन कर बेच रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों ने कई बार इसकी शिकायत खनिज विभाग और जिला प्रशासन से की है बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि वे प्रत्येक ट्रक मुरुम 15 सौ से लेकर 2 हजार रुपए में ठेकेदार को बेच दिया।