रायपुर. अंबेडकर अस्पताल के साइकिल स्टैंड में भाजपा उत्तर प्रत्याशी श्रीचंद सुंदरानी के पोस्टर लगने की शिकायत की गई है. इस मामले पर बुधवार को कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित शिकायत की है. किरणमयी नायक ने बताया कि श्रीचंद सुंदरानी का पोस्टर अंबेडकर अस्पताल के साइकिल स्टैंड में लगा हुआ है, जो कि शासकीय संपत्ति विरूपण अधिनियम का मामला बनता है. इसके अलावा बगैर अनुमति के प्रचार का भी मामला है. मौके से एक निर्वाचन अधिकारी प्रवीण अग्रवाल को फोन लगाया गया, लेकिन उनका फोन बंद मिला.
दरअसल छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग सेंटर आयोग से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मुख्य प्रवेश द्वार के बाजू में भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद सुंदरानी के दो बड़े बोर्ड लगे हैं. जिसमें प्रत्याशी की फोटो, भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह एवं भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की फोटो भी प्रदर्शित है. कांग्रेस ने मांग किया है कि आयोग तत्काल स्थल का निरीक्षण करें.
इसके साथ ही शासकीय संपत्ति विरूपण अधिनियम, बिना अनुमति के विज्ञापन और उम्मीदवार के विज्ञापन व्यय में जोड़ने की कार्रवाई करें. कांग्रेस ने शिकायत पत्र लिखकर भाजपा उम्मीदवार श्रीचंद सुंदरानी एवं मेकाहारा के अधीक्षक के विरुद्ध निर्वाचन अपराध दर्ज करने की मांग की है.