Complaint Against JP Nadda and Amit Malviya: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया (Karnataka CM Siddaramaiah) के एनिमेटेड वीडियो (animated video) को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत चुनाव आयोग (election Commission) में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस का कहना है कि इसके जरिए एससी-एसटी समुदाय को डराने और धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।
Robert Vadra: अमेठी से टिकट नहीं मिलने पर छलका रॉबर्ट वाड्रा का दर्द, कहा- राजनीति की कोई भी ताकत…
कर्नाटक बीजेपी के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो को लेकर राज्य में विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय और कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। कांग्रेस ने कहा है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राहुल गांधी का वीडियो में गलत तरीके से पेश किया गया है।
मुख्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी कर्नाटक के जरिए शेयर किए गए वीडियो में कथित तौर पर अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी-एसटी) के लोगों को डराया गया है। वीडियो के माध्यम से एक खास उम्मीदवार को वोट नहीं करने की अपील की जा रही है। ऐसा एससी/एसटी समुदाय के सदस्यों के खिलाफ शत्रुता, घृणा और दुर्भावना की भावना पैदा करने के इरादे से किया गया है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा विवाद मचा हुआ है।
कांग्रेस ने कहा कि एनिमेटेड तरीके से वीडियो में दो दिखाया गया है, वो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि दोनों नेताओं के सहारे ये दिखाने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस पार्टी किसी खास धर्म के लोगों का पक्ष ले रही है और एससी/एसटी और ओबीसी समुदाय के सदस्यों का दमन कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक