बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब ख़बर ये है कि महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने अपना ब्लड सैम्पल दे दिया है. जाँच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. रिपोर्ट का इंतज़ार है.
दरअसल महाधिवक्ता ने 23 मार्च को मीटिंग लिए थी उसमे महाधिवक्ता सहित अतिरिक्त महाधिवक्ता गण विवेक रंजन तिवारी, अलोक बक्सी, उप महाधिवक्ता चंद्रेश श्रीवास्तव, हरप्रीत अहलूवालिया, मतीन सिद्की, हमीदा सिद्की, जीतेन्द्र पाली, घनश्याम पटेल, देवेश वर्मा सहित बहुत से लॉ अफसर शामिल थे. मीटिंग के बाद 2 उप महाधिवक्ता एक जज से भी मिले है.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट की उप-महाधिवक्ता हमीदा सिद्दीकी विदेश से आये मेहमानों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर लौटीं और उसके बाद महाधिवक्ता कार्यालय में रखी गई एक बैठक में किसी को सूचना दिये बगैर शामिल हो गईं। वह यहां करीब 20 मिनट तक बैठी रहीं। शाम को जब एडवोकेट जनरल को इसका पता चला तो उन्होंने कलेक्टर, एसपी से इसकी शिकायत की। प्रशासन तुरंत हरकत में आया। अब महाधिवक्ता कार्यालय के एजी, एडिशनल एजी, डिप्टी एजी सहित 14 लोग सेल्फ क्वैरेन्टाइशन में अपने घरों में कैद हो गये हैं।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में उप-महाधिवक्ता हमीदा सिद्दीकी मूलतः अम्बिकापुर की हैं। जानकारी मिली है कि बीते 22 मार्च को पहले लाकडाउन के दिन उन्होंने अम्बिकापुर के एक होटल में अपने एक रिश्तेदार के घर पर आयोजित विवाह समारोह में भाग लिया।
इस समारोह में 200 से ज्यादा मेहमान थे, जिनमें से चार लोग विदेश से आये हुए थे। लॉकडाउन के दौरान समारोह रखने और धारा 144 लागू होने के बावजूद एकत्र होने की शिकायत मिलने पर पुलिस-प्रशासन ने होटल जाकर बड़ी मशक्कत के बाद समारोह को रुकवाया। होटल के मालिक तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। वहां पर स्वास्थ्य विभाग ने कुछ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और ब्लड सैंपल भी लिया। इस मामले में प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई क्योंकि समारोह में शामिल शेष लोगों के लिए उन्होंने कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया। बताया जाता है कि जिन लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया उनकी रिपोर्ट भी जल्दी आ गई, जिसे निगेटिव बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ मे सिर्फ एम्स रायपुर में कोरोना वायरस का टेस्ट इस समय हो रहा है, जो बहुत जल्दी नहीं मिलता।
हालांकि अब बिलासपुर, रायपुर व प्रदेश के अन्य स्थानों पर मौजूद दो निजी लैब भी इसके लिए अधिकृत किये गए हैं।
रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद उप-महाधिवक्ता हमीदा सिद्दीकी बिलासपुर के रिंग रोड दो पर स्थित अपने निवास आ गई। अगले दिन मंगलवार को वे महाधिवक्ता कार्यालय पहुंची, जहां महाधिवक्ता बैठक ले रहे थे। इस बैठक में अतिरिक्त महाधिवक्ता आलोक बख्शी व विवेकरंजन तिवारी सहित पांच उप-महाधिवक्ता व सरकारी वकीलों सहित कुल 14 लोग उपस्थित थे।
बैठक के दौरान हमीदा सिद्दीकी ने यह जानकारी नहीं दी कि वे विदेश से आये हुए मेहमानों के साथ रखी गई पार्टी में शामिल हुई हैं। इसकी जानकारी मंगलवार को महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को मिली। उन्होंने रात में ही इस बात की जानकारी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दी। वर्मा ने कहा कि इसके बाद बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपने आपको सेल्फ क्वैरैन्टाइन कर लिया है। वे खुद अपने परिवार के साथ घर पर क्वैरैन्टाइन पर हैं। सिद्दीकी को भी स्वास्थ्य विभाग ने क्वैरेंटाइन पर रहने का निर्देश देते हुए उनके घर के बाहर पर्ची चिपका दी है।
वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इस तरह से जानकारी छिपाना आपत्तिजनक है। कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने का प्रयास इससे विफल हो सकता है।