कैथल. सोशल मीडिया पर भाजपा बॉयकाट खूब ट्रेंड कर रहा है. वहीं एक गांव में तो सार्वजनिक रूप से बोर्ड लगाकर भाजपा का बहिष्कार किया गया है. बोर्ड पर लिखा है कि गांव में बीजेपी नेताओं के आने पर प्रतिबंध है. अगर इसके बाद भी कोई नेता आएगा तो बलपूर्वक बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. यह आक्रोश हरियाणा के कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के नाम के साथ छेड़छाड़ कराकर अनावरण करने को लेकर है.

कैथल जिले के ग्राम दूमाड़ा में गांव के प्रवेश द्वार पर भाजपा को बहिष्कार करने के लिए राजपूत समाज ने बोर्ड लगाया है. बोर्ड पर लिखा है कि गांव दूमांड़ा, जिला कैथल, गांव में बीजेपी नेताओं के आने पर प्रतिबंध है. अगर इसके बाद भी कोई नेता आएगा तो बलपूर्वक बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. भाजपा का पूर्ण बहिष्कार.

बताया जा रहा है कि कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के नाम के साथ छेड़छाड़ कराकर अनावरण करने क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है. समाज के लोग इसको लेकर भारी विरोध कर रहे हैं. आरोप है कि वहां के भाजपा विधायक लीलाराम और जिलाध्यक्ष अशोक के कहने पर कैथल पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे क्षत्रिय समाज पर लाठियों से हमला किया.

इसे भी पढ़ें – Politics News : भाजपा ने जारी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची, UP के इन नेताओं को मिली जगह

लाठीचार्ज होने से बहुत से युवाओं और बुजुर्गों को चोटें आई हैं. इस तरह के व्यवहार के विरोध में आक्रोशित क्षत्रिय समाज ने कान्हड़ी कलां में प्रदेश सरकार का पुतला जलाया. निर्णय लिया है कि भाजपा के नेताओं को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. कई गांवों में भाजपा के विरोध में बोर्ड लगना शुरू हो गया है. वहीं ट्वीटर पर भाजपा का बहिष्कार का ट्रेंड कर रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक