दिल्ली। यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों व इसका संक्रमण रोकने के लिए शुक्रवार रात से सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।
इस लॉकडाउन में बाजार, दुकान, सरकारी दफ्तर व लोगों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके साथ ही सरकार ने 11 व 12 जुलाई को सभी धार्मिक स्थलों और ग्रामीण क्षेत्रों की तरह शहरी क्षेत्रों में भी औद्योगिक कारखानों को खुले रखने की छूट दी है। इस संबंध में सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं। यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण तथा इन्सेफेलाइटिस, मलेरिया, डेगू जैसे संचारी रोगों का संक्रमण रोकने के लिए 10 से 12 जुलाई तक स्वच्छता अभियान चलाने का भी ऐलान किया है।
सरकार के आदेश के मुताबिक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक सरकारी दफ्तरों, शहरी व ग्रामीण हाटों, बाजारों व गल्ला मंडियों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सख्ती से बंद करने का एलान किया गया है। आवश्यक सेवाओं तथा रेल व हवाई सेवाओं को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। इसके साथ ही शुक्रवार सुबह से पूरे उत्तर प्रदेश भर में स्वच्छता मुहिम भी शुरू की गई है।