रायपुर। आज का दिन सभी को याद होगा. आज से ठीक एक साल पहले इसी तारीख को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना की एंट्री हुई थी. 18 मार्च 2020 को विदेश से आई युवती राजधानी में कोरोना संक्रमित पाई गई थी. इस दिन से छत्तीसगढ़ में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आम जनता से लेकर सरकार तक घबरा गई थी. कुछ दिनों तक कोरोना नियंत्रण में रहा, लेकिन मार्च के बाद कोरोना मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी.
इसे भी पढ़ें – रायपुर में बढ़ा कोरोना, फिर से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों को बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन
वैक्सिन आने के बाद भी कोरोना पैर पसारते जा रहा है. पूरे एक साल बीतने के बाद भी रायपुर में कोरोना को लेकर लोगों में खौफ है. बीते एक साल में राजधानी रायपुर में कोरोना ने एक से लेकर 57937 तक का सफर पूरा किया है. जो प्रदेश के कुल आंकड़ों का अठारह फीसदी से भी ज्यादा है.
2020 में राजधानी में कोरोना के मरीज का ग्राफ
मार्च 06, अप्रैल 06, मई 15, जून 324, जुलाई 2895, अगस्त 11227, सितंबर 33829, अक्टूबर 41365, नवंबर 46526, दिसंबर 52670
साल 2021 की स्थिति
जनवरी 53382
फरवरी 55577
17 मार्च 2021 तक 57937
फिर बेकाबू हुआ कोरोना
इस आकड़ों पर नजर दौड़ाने से पता चलता है कि राजधानी हमेशा रेड जोन रही है. साल 2020 तक सिंतबर माह सबसे ज्यादा घातक रहा, क्योंकि पूरे सितंबर माह में रायपुर में अब तक सर्वाधिक 22602 नए मरीज मिले है. सितंबर के बाद आकड़ों में कमी आने लगी. साल 2021 आते-आते तक स्थिति नियंत्रण में दिखने लगी. नए साल के जनवरी माह में करीब 23 के औसत के माह भर में महज 712 मरीज ही मिले. मगर फरवरी में एक बार फिर 78 मरीज प्रतिदिन के औसत के कुल 2195 नए मरीज मिले, जबकी 16 मार्च तक 2073 नए मरीज मिल चुके हैं, जो औसतन प्रतिदिन 126 से अधिक होते हैं. अभी रायपुर में एक्टिव मरीज 1536 हैं और 821 लोगों की मौत हुई है.
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता
कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं हाल ही में संक्रमित हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी चिंता जताई है. राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी लोगों को मास्क, सेनेटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही है.
राज्य, देश और दुनिया में कोरोना का कहर
कोरोना अब छत्तीसगढ़ में विकराल रूप ले लिया है. बुधवार को प्रदेश में 887 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टी हुई थी. वहीं छह से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस प्रकार कोरोना का ग्राफ राज्य में लगातार बढ़ रहा है. अभी प्रदेश में छह हजार के आसपास एक्टिव मरीज हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में कुल मामले 3 लाख 20 हजार और 3 लाख 11 हजार लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं अब तक मौत का आकड़ा 39,15 है. देशभर की स्थिति कुल मामले 1 करोड़ 15 लाख है. एक करोड़ 11 लाख लोग ठीक हुए और 1 लाख 59 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं दुनिया भर में कुल मामले 12 करोड़ एक लाख है. वहीं 6 करोड़ 87 लाख ठीक हुए और 26 लाख 8 हजार लोगों की मौत हुई है.