कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में LLB 4th सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए लॉ छात्रों ने ‘पढ़ाई पूरी करो’ प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि 11 जून से शुरू होने वाली परीक्षाएं स्थगित होनी चाहिए, यदि परीक्षाएं स्थगित नहीं होती है तो फिर वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

जीवाजी विश्वविद्यालय में एमएलबी कॉलेज के एलएलबी 4th सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने ‘पढ़ाई पूरी करो प्रदर्शन’ किया है। खास बात यह है कि छात्रों ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अरुण सिंह के ऑफिस में में प्रदर्शन कर परीक्षा का विरोध किया है। छात्रों की मांग है कि LLB 4th सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित किया है।

पुलिस की गिरफ्त में नशे का सौदागर: 10 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से UP हो रही थी तस्करी

स्टूडेंट का कहना है कि, एमएलबी कॉलेज को बीते 3 महीने से इलेक्शन के लिए जिला प्रशासन ने टेकओवर किया था। जिसके चलते कॉलेज को मतदान सामग्री वितरण और स्ट्रांग रूम बनाया गया था। जिसके कारण बीते 3 महीने से LLB फोर्थ सेमेस्टर की क्लास ही नहीं लगी। जिसमें उनकी पढ़ाई ही पूरी नहीं हो पाई। ऐसी स्थिति में परीक्षा देना संभव नहीं है।

कौन बनेगा शिवराज का उत्तराधिकारीः बेटे कार्तिकेय को मिलेगा उप चुनाव में मौका या फिर 19 साल बाद बुधनी में आएगा नया चेहरा

बिना पढ़ाई के अगर परीक्षा देंगे तो उसका रिजल्ट खराब ही आएगा। यही कारण है कि स्टूडेंट विरोध दर्ज कराने कुल सचिव के चेंबर में पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि, कल 11 जून से शुरू होने वाली परीक्षाएं स्थगित होनी चाहिए, यदि परीक्षाएं स्थगित नहीं होती है तो फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। छात्र-छात्राओं का यह भी आरोप है कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव और एग्जाम कंट्रोलर द्वारा इस मामले में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H