नितिन नामदेव, रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर भाजपा एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई. उन्होंने कहा कि देश में 30 मई को पीएम मोदी का कार्यकाल 9 साल पूरे हो रहे हैं. बीजेपी सरकार में हर क्षेत्र में देश में प्रगति हुई है. देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है. देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत हुई है. इसका असर और परिणाम आज दिख रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा, देश आगे बढ़ता है तो कांग्रेस को तकलीफ होती है. ऐसे समय पर कांग्रेस सवाल उठाने का काम करती है. 9 सवाल कांग्रेस ने पूछे हैं. जिस मानसिकता से कांग्रेस ने पूछा है, पहला महंगाई और बेरोजगारी के विषय में पूछा है. कांग्रेस पार्टी की सरकार ने बहुत बड़ा और महंगा घोटाला किया. करोड़ों का घोटाला कांग्रेस में क्यों किया. आज पेपर के लिए 2 लाख आवेदन निकलते हैं और कांग्रेस कहती है बेरोजगारी दर कम है. 10 लाख रोजगार किसे दिया, कांग्रेस को बताना चाहिए.

साव ने कहा, जब केंद्र पेट्रोल के रेट में वेट कम किया तो कांग्रेस ने क्यों कम नहीं किया. ये कांग्रेस को बताना चाहिए. छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर के 10 हजार से अधिक बच्चों ने आत्म हत्याएं की है. क्या सीएम इन आत्म हत्याओं की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देंगे. एलआईसी और एसबीआई के संबद्ध में कांग्रेस का झूठ उत्पन्न हुआ है.

प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा, चीन के संबध में कांग्रेस ने सवाल पूछा है. चीन के कंपनी से ओएमयू करने वाली कांग्रेस पार्टी हिस्सा नहीं है. कांग्रेस पार्टी को ये स्पष्ट करना चाहिए. टुकड़े टुकड़े गैंग और भी विषय आया. आजादी के समय भारत को दो हिस्सों में बाद में तीन हिस्सों में टुकड़े करने वाली कांग्रेस पार्टी को क्या सजा मिलनी चाहिए. टुकड़े टुकड़े गैंग से कन्हैया कुमार को कांग्रेस में शामिल कराया. इसके लिए कांग्रेस को क्या समय मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने सामाजिक न्याय पर प्रश्न किया है. छत्तीसगढ में क्या किया, इस वर्ग के साथ जो अन्याय हुआ उसके लिए कांग्रेस को क्या सजा मिलनी चाहिए. देश की पहली आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति बनी, उसका अपमान किया. इसके किए कांग्रेस पार्टी ने कोई कार्यवाही क्यों नहीं की. जब सोनिया गांधी वाली प्रभुत्व वाली मनमोहन सिंह की सरकार ने पिंजरे का तोता कहा था, इसके लिए क्या सजा मिलनी चाहिए. मनमोहन सिंह के सरकार के समय मनरेगा के पैसे का भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार कर रही है. भूपेश बघेल की एटीएम सरकार मजदूरों को उनका पैसा कब वापस करेंगी.

साव ने कहा, जैसे सवाल कांग्रेस ने किए हैं कांग्रेस को इसके जवाब देने की जरूरत नहीं है. हम जनता के बीच 9 साल की उपलब्धियां लेकर जाने वाले हैं. देश ने जो तरक्की की है, वो देश के सामने है. देश की अर्थव्यव्था चैपट थी 2014 के पहले, आज देश के लोग महसूस कर रहे हैं. देश के लोगों की चिंता की जा रही है. जब भी देश तरक्की करता है कांग्रेस के पेट में दर्द होता है. हम 9 साल के काम को जनता के बीच में लेकर जाएंगे.