बलौदाबाज़ार। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत बलौदाबाज़ार जिले में व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की समय रहते पहचान और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना था। जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक साथ यह शिविर संचालित हुआ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनका उचित प्रबंधन किया जाता है ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। शिविर अंतर्गत कुल 2177 महिलाओं का पंजीयन किया गया, जिनकी बीपी, शुगर, एचआईवी, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, सीबीसी, सिफलिस, यूरिन, मलेरिया जांच हुई एवं डॉप्लर भी किया गया।

90 महिलाओं की मौके पर ही सोनोग्राफी भी की गई। 164 महिलाएं ऐसी थीं जिनकी पूर्व में सिजेरियन डिलीवरी हुई है। सभी को आवश्यक दवाइयों सहित पोषण आहार, परिवार नियोजन तथा प्रसव की तैयारी संबंधी काउंसलिंग भी दी गई।

शिविर में लगाई गई स्टाफ की ड्यूटी
शिविर की व्यवस्था पूरी तरह से सुव्यवस्थित रहे इसके लिए सीएमएचओ डॉ. अवस्थी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा विगत दिनों से दौरे और बैठकों के माध्यम से तैयारी में जुटे रहे।

सृष्टि मिश्रा ने बताया कि व्यवस्था इस प्रकार से बनाई गई थी कि हितग्राहियों का कार्य सुगमता से पूर्ण हो। इसमें पंजीयन, लैब जांच, ओपीडी, काउंसलिंग, दवाई वितरण जैसे प्रत्येक कार्य हेतु स्टाफ को जिम्मेदारी दी गई, जिससे कार्य सरलतापूर्वक हो सके। आई हुई हितग्राहियों के जलपान की भी व्यवस्था की गई। राज्य कार्यालय से डॉ. आनंद वर्मा तथा डॉ. अक्षय शक्ति तिवारी भी कार्यक्रम का जायज़ा लेने पहुँचे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H