चंडीगढ़. पंजाब में किफायती दरों पर ग्रीन ऊर्जा की उपलब्धता को यकीनी बनाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा होशियारपुर जिले में 140 करोड़ रुपए की लागत के साथ कम्प्रैस्सड बायो-गैस (सी.बी.जी.) प्रोजैक्ट स्थापित किया जाएगा।
पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब ऊर्जा विकास एजैंसी (पेडा) द्वारा होशियारपुर जिले के गांव बरोटी में प्रति दिन 20 टन से अधिक सी.बी.जी. क्षमता वाला प्रोजैक्ट अलॉट किया है।
इस प्रोजैक्ट के दिसम्बर 2023 तक चालू होने की संभावना है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस सी.बी.जी. प्लांट के लिए तकरीबन 40 एकड़ जमीन रखी गई है। यह प्लांट सालाना लगभग 49,350 मीट्रिक टन खेती अवशेष, औद्योगिक/ म्युनिसिपल वेस्ट और प्रैस मड्ड की खपत करने के अलावा प्रति दिन 91 टन जैविक खाद भी पैदा करेगा।
- अडानी ग्रुप के शेयर्स की जोरदार वापसी, इस एक खबर से भरी लंबी उड़ान, जानिए कौन सा स्टॉक सबसे ज्यादा उछला…
- IPL 2025 में 1 गेंद के लिए Arshdeep Singh को मिलेंगे इतने लाख, पंजाब ने लुटाए हैं 18 करोड़
- गौवंश संवर्धन के लिए अनूठा कदमः पशुपालन मंत्री बोले- अच्छी नस्ल की गायों के लिए सरकार बछिया करेगी नीलाम
- भिलाई में पशु क्रूरता के मामले में कार्रवाई : डॉग पर कार चढ़ाने वाला आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार, XUV कार जब्त
- झारखंड में श्रद्धा वालकर जैसी घटना, जंगल में रेप फिर प्रेमिका को 50 टुकड़ों में बोटी-बोटी काट जानवरों को परोसा