इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में खंडवा सहित तीन विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे ही वैसे प्रचार में तेजी आ रही है। अब इस चुनाव में कंप्यूटर बाबा की भी एंट्री हो चुकी है। खंडवा लोकसभा के मंधाता विधानसभा के गांव से कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस के पक्ष में अपने चुनावी अभियान शुरू किया। इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अधर्म और पाप बढ़ते हैं तो संत समाज को आगे आना पड़ता है। इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने कमलनाथ की जमकर तारीफ की।

उपचुनाव में मतदान के लिए महज कुछ ही दिन शेष हैं लिहाजा प्रत्याशी एक-एक वोटरों तक पहुंचने की कवायद कर रहे हैं। महंगी कारों में घूमने वाले नेता जी अब कहीं पैदल तो कहीं मोटरसाइकिल में भी नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर राजनारायण सिंह ओमकारेश्वर के आसपास के गांव में मोटरसाइकिल पर ही बैठकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनका ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैै। वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल भी सघन जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

प्रचार के लिए दोनों दल जहां स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने जा रहे हैं वहीं मध्य प्रदेश की सियासत में तूफान लाने वाले कंप्यूटर बाबा भी कांग्रेस के पक्ष में मैदान में उतर गए हैं। बाबा ने ओमकारेश्वर और सनावद के आस-पास के गांव में प्रचार किया। इस दौरान बाबा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि जब भी धरती पर अत्याचार हुआ है भगवान को मैदान में आना पड़ा है। उन्होंने भगवान राम और कृष्ण का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि जब अत्याचार ज्यादा होने लगे तब हम साधु समाज को आगे आना पड़ा। हम लोगों को मार्गदर्शन देने निकले हैं । इस दौरान बाबा ने कमलनाथ की जमकर तारीफ और शिवराज सरकार पर नर्मदा में अवैध उत्खनन के बहाने हमला बोला।

कंप्यूटर बाबा की एंट्री से भाजपा भी तुरंत एक्शन में आ गई। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने बाबा को सेंट्रल जेल की याद दिलाते हुए उस समय के पांच मुकदमें याद दिला दिए। भाजपा ने बाबा पर अवैध जमीन हड़पने का आरोप लगाते और उन्हें दिग्विजय सिंह का करीबी बताया। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने दिग्विजय सिंह की नैया डूबोई थी अब खंडवा में कांग्रेस की नैया डुबाने आए हैं।