तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के चर्चित कंप्यूटर बाबा मंगलवार की शाम मैहर की मां शारदा देवी के दरबार पहुंचे और दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे नगर के घंटाघर पर आयोजित गौमाता न्याय यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां बीच सड़क पर भजन-कीर्तन और जनसभा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक ही रात में बदली किस्मत: आदिवासी महिला को मिले 3 बेशकीमती हीरे, अगली निलामी में लगेगी बोली
लोगो को संबोधित करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि आज प्रदेशभर में गौमाता की स्थिति बेहद चिंताजनक है। सड़क पर तड़प-तड़पकर मर रही गायों की दुर्दशा देखकर साधु-संत समाज और गौ-रक्षक व्यथित हैं। बाबा ने आगामी 7 से 14 अक्टूबर तक साधु-संत, किसान और गौ-सेवक गौमाता न्याय यात्रा निकालने की घोषणा। यह यात्रा 25 से 30 जिलों से होकर गुजरेगी।
बीजेपी नेता पर सनसनीखेज आरोप: 5 साल से लिव इन रिलेशनशिप, एक बच्चा भी, अब 3 लाख में रिश्ते का किया सौदा, महिला ने लगाई न्याय की गुहार
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान हजारों लोग शामिल होंगे और ट्रकों में घास-भूसा भी साथ ले जाया जाएगा, ताकि गौसेवा का संदेश व्यावहारिक रूप से सामने आ सके। जबलपुर और कटनी से होती हुई यह यात्रा मंगलवार को मैहर पहुंची और आगे अन्य जिलों में भी जाएगी। कंप्यूटर बाबा ने स्पष्ट कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वे भिक्षा मांगने से भी पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन गौसेवा और संरक्षण में कोई कमी नहीं आने देंगे। उनके अनुसार, गौमाता सनातन धर्म की जननी हैं। सरकार भले ही लापरवाह हो, जनता को स्वयं आगे आकर उनकी चिंता करनी होगी।
खजुराहो में खंडित विष्णु मूर्ति बदलने की याचिका खारिज: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, कहा- जाओ भगवान से ही कुछ करने के लिए कहो…
लोगो को संबोधित करते हुए बाबा ने गौमाता को राजमाता का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि गायों के भोजन, चारे और देखभाल की स्थायी व्यवस्था होनी चाहिए। यदि सरकार ने पहल नहीं की तो साधु-संत और जनता मिलकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। अंत में उन्होंने मैहर वासियों से आह्वान किया कि वे गौसेवा को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और समाज में जागरूकता फैलाएं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें