राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उपचुनाव में कम्प्यूटर बाबा की भी एंट्री हो गई है. इस उपचुनाव में कम्प्यूटर बाबा कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में उतरेंगे. वे उपचुनाव वाली चारों सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे. वे 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक लगातार कांग्रेस के समर्थन के लिए प्रचार करेंगे. इस संबंध में उनका चुनावी दौरा कार्यक्रम जारी हो गया है.

इसे भी पढ़ेः कोयले पर सियासतः कांग्रेस विधायक बोले- ऊर्जा मंत्री रट्टू तोता हैं, प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा- कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना

कम्प्यूटर बाबा के तय कार्यक्रम के अनुसार वे 12 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा सीट के सतवास और कांटाफोड़ में प्रचार करेंगे. 13 अक्टूबर केा ओंकारेश्वर, मांधाता और मूंदी में, 14 अक्टूबर को बड़वाह और सनावद में, 15 अक्टूबर को भीकनगांव में, 16 और 17 अक्टूबर को खंडवा में  प्रचार करेंगे.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया की बिगड़ी तबीयत, CM शिवराज पहुंचे अस्पताल

18 अक्टूबर को पंधाना में, 19 अक्टूबर को नेपानगर और शाहपुरा में, 20 अक्टूबर को बुरहानपुर, 21 और 22 अक्टूबर को जोबट विधानसभा, 23 और 24 अक्टूबर को रैगांव विधानसभा, 25 और 26 अक्टूबर को पृथ्वीपुर विधानसभा में प्रचार करेंगे.

इसे भी पढ़ेः खाद की कमी को लेकर कमलनाथ ने कालाबाजारी का लगाया आरोप, कहा- बेखबर शिवराज सरकार चुनाव में लगी है

बता दें प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है. 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जबकि पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

इसे भी पढ़ेः MP में शिक्षिका ने बच्चों से जबरन कराई शौचालय की सफाई, घर में बताने पर की पिटाई, डर के कारण हफ्तों से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे