रायपुर। कांग्रेस भवन में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर राम खिलावन वर्मा के लिए आज का दिन यादगार बन गया. राम खिलावन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हेलिकॉप्टर में बैठकर अपने गांव देवादा का सफर किया.
दरअसल, राम खिलावन को जैसे ही ये जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन के देवादा गाँव जा रहे हैं, उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के मेंबर अजय साहू से कहा कि देवादा मेरा गाँव है, क्या मुख्यमंत्री मुझे अपने साथ हेलीकॉप्टर पर ले जायेंगे? इतना सुनते ही अजय साहू ने मुख्यमंत्री तक राम खिलावन की मंशा को पहुंचाया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहज ही उन्हें अपने साथ ले जाने की सहमति दे दी.
यह पहला मौका नहीं है, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस भवन में काम करने वाले कर्मचारियों के प्रति सहृदयता दिखाई हो. इसके पहले भी राजीव भवन के एक कर्मचारी की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिजनों से फ़ोन पर बात कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें