अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के अकोढी गोला प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कम्प्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा शिक्षकों से वेतन निर्धारण के एवज में पंद्रह हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसके बाद शिक्षकों ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग को दी और मामले के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग की टीम ने घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ उसके आवास से दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सभी शिक्षक अकोढी गोला प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बांक के बताए जाते हैं।

चौदह हजार पर तय हुआ मामला

मामले में एक पीड़ित शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि अकोढी गोला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा शिक्षकों से उनके वेतन निर्धारण के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे। हालांकि सभी शिक्षक रिश्वत देने के खिलाफ थे, जिसके कारण कंप्यूटर ऑपरेटर ने लगभग 1 वर्ष तक मामले को लटकाए रखा। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर सभी शिक्षकों से कुल पंद्रह हजार रुपए की मांग कर रहे थे, लेकिन मामला 14 हजार पर तय हुआ और फिर इसकी जानकारी निगरानी विभाग को दी गई।

कंप्यूटर ऑपरेटर के आवास से निगरानी ने पकड़ा

इस संदर्भ में निगरानी विभाग के डीएसपी विंध्याचल पासवान ने कहा कि अकोढी गोला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा के खिलाफ कुछ शिक्षकों ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आलोक में निगरानी विभाग की टीम ने मामले का सत्यापन कर घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर को उसके आवास से 14 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए पटना ले जाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- अब बार-बार नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर, भूमि विवाद से निपटारे के लिए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शुरू की ये खास पहल