अजय शर्मा,भोपाल। जब भी बात अपने पर आती है, तो अपनों से बड़ों को जरूर याद किया जाता है. कुछ ऐसा ही हाल इस समय मध्य प्रदेश के अफसरों का है. एमपी के एडीजी रैंक के अफसरों को प्रमोशन की चिंता सता रही है. अफसरों को मन चाहा पदोन्नति चाहिए, इसलिए लेटर का सहारा लिया जा रहा है.

मिशन-2023: MP बीजेपी कोर कमेटी की 6 घंटे चली बैठक, भोपाल समेत कई संभागों के बदले गए प्रभारी, 10% वोट बढ़ाने का लक्ष्य

दरअसल मध्यप्रदेश के एडीजी रैंक के कुछ अफसरों ने प्रमोशन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है. इस पत्र में अफसरों ने डीजी के अस्थाई पद दिए जाने की मांग शिवराज सरकार से की है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों में मिल चुके डीजी वेतनमान वाले बैच का हवाला भी दिया है.

भारत जोड़ो यात्रा में चली गोलियां: भिंड से ग्वालियर आ रही थी यात्रा, बाल-बाल बचे कांग्रेसी, नेता प्रतिपक्ष समेत कई विधायक और पदाधिकारी थे मौजूद

इस तरह प्रोमोशन के लिए एडीजी स्तर के अधिकारियों को पत्र लिखने पड़ रहे है. जिससे उन्हें अस्थाई पद मिल सके. रिटायरमेंट से पहले मन चाहा पोस्टिंग हो सके. खैर अब दिलचस्प बात यह होगी कि क्या पत्र लिखने के बाद भी अधिकारियों की मांग को माना जाए या नहीं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus