रायपुर। भूपेश सरकार के कार्यकाल का दो साल पूरे स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से कान्क्लेव ‘बात हे स्वाभिमान के’ का आयोजन किया गया. राजधानी के बेबीलोन इंटरनेशनल होटल में आयोजित कान्क्लेव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो साल की उपलब्धियों के साथ आने वाले तीन साल की कार्ययोजना पर चर्चा की. सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस षड्यंत्र कर अफवाह फैलाने का काम करती है. कांग्रेस लोगों को ऊपर उठाने और अधिकार सम्पन्न बनाने का काम करती हैं. बीजेपी जब तक गांधी परिवार की आलोचना नहीं करेगी, उनके पेट का पानी नहीं पचता है.
जिन्होंने देश के लिए सब कुछ किया, उनकी आलोचना करना सही नहीं है. वो जेल जाने से पहले क्रांतिकारी थे. बीजेपी फूट डालो और राज करो की नीति पर राजनीति करते थे. हम एक होकर लड़े और अंग्रजों से आजादी मिली. महात्मा गांधी सबको साथ में लेकर चलने की बात कहते थे.
सीएम भूपेश ने कहा कि सभी विभागों में काम हो रहे है, उसका श्रेय मंत्रियों को जाता है. कोरोना काल में सरकार के बाद पुलिस ने बेहतर काम किया है. पूरे दिनभर धूप में खड़े रहते थे. उन्होंने कहा कि रायपुर के यूथ पेस्टिवल देखा गया कि बाहरी अधिकारियों ने भी हमारा छत्तीसगढ़ी में स्वागत किया. ये अच्छी बात है, वो भी हमारी संस्कृति को अपना रहे है.
सीएम भूपेश ने कहा कि पहले अधिकारियों के ट्रांसफर में कई साल लगते थे, लेकिन अब जो बेहतर काम नहीं कर रहे, उनका तत्काल ट्रांसफर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब बस अच्छी हो और सड़क खराब होंगी, तो बेहतर सुविधा नहीं दे सकते. अब आगे हम सड़को को बेहतर करने का काम करेंगे. जिससे लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके.