शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल अपनी बड़ी झील, बोली और हरियाली के लिए तो जाना ही जाता है। लेकिन अब इसके साथ अपने जुगाड़ के लिए भी प्रसिद्ध हो रहा है। नगर निगम ने अपने अनूठे प्रयोग से कुछ कंडम और बेकार पड़ी बसों को यात्री स्टॉप में बदल दिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि यह पहला शहर होगा जहां यात्री अब बसों के अंदर बैठकर ही बस का इंतजार करेंगे।

छात्राओं को देख मंत्री ने रुकवाया काफिला, पैदल चलने की पूछी वजह, बच्चियों की शिकायत सुनकर किया ये वादा, Video Viral

दरअसल, कंडम हो चुकी बस को भोपाल के पवन देशपाण्डे ने बस स्टॉप में तब्दील कर दिया है। इसमें जो सामान लगा हुआ है, उसे कबाड़ में होना था। लेकिन अब ये लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। यही नहीं। ऐसे ही कई यात्री बस स्टॉप शहर के कई चौक चौराहा पर देखने को मिलेंगे, जिसकी तैयारी में नगर निगम जुड़ चुका है। 

बड़ी खबरः आने वाले 5 सालों के भीतर सरकार ढाई लाख सरकारी पदों पर करेगी भर्ती, CM की घोषणा पर वित्त विभाग ने किया अमल

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की पुरानी बसों में पेंटिंग के जरिए शहर के ऐतिहासिक स्थलों का चित्र भी उकेरा जा रहा है। जिसमें शहीद गेट, राजा भोज मंदिर, मोती मस्जिद, सांची का स्तूप और राजा भोज की प्रतिमा दिखाई देगी। वहीं बस के अंदर आकर्षक इंटीरियर व डिजाइन भी बनाई जाएगी। यहां यात्रियों को बैठने के लिए आरामदायक गद्देदार सीट और पंखे भी लगाए जाएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m