प्रतीक चौहान. रायपुर. अंबेडकर अस्पताल की अव्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. अब यहां के आईसीयू का हाल ये है कि यहां मरीजों के परिजनों को अपने घर से पंखे लाकर या अस्पताल की फाइल से ही मरीजों को हवा करने को मजबूर हो गए है.
मरीजों ने अंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डिय इंस्टीट्यूट (एसीआई) के डॉक्टरों से कई बार इसकी शिकायत की. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को होने वाली परेशानी पर ध्यान नहीं दिया.
यही कारण है कि पैसों के अभाव में प्राइवेट अस्पताल में इलाज न करा पाने वाले मरीज अंबेडकर अस्पताल के आईसीयू में अपने घर से ही पंखा लाकर इलाज करवाने को मजबूर हो गए है.
मरीजों को पूरी दवाई न मिलने की समस्या अब आम हो गई…
एसीआई में मरीजों को दवाई न मिलने की समस्या तो अब आम हो चुकी है. ज्यादातर मरीजों को यहां डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली दवाईयां अस्पताल के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर से ही खरीदनी पड़ती है.