रोहित कश्यप,मुंगेली। जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह आमजनों की समस्याओं से रू-ब-रू होने प्रशासनिक अमले के साथ तड़के सुबह गांवों में पहुंच कर जनचौपाल लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर ने आज सुबह 8 बजे सबसे पहले विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम जरहागांव में बरगद के पेड़ के नीचे, उसके बाद खम्हरिया में नीम के पेड़ के नीचे और फिर बरेला में पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर चाौपाल लगाई.
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने चाौपाल में ग्रामीणों से विकास और निर्माण कार्योें के साथ-साथ नागरिक केन्द्रित सेवाओं यथा पेयजल, बिजली, सड़क, राशन, पेंशन, राजस्व प्रकरण, पटवारी एवं पंचायत सचिव की मुख्यालय में उपस्थिति, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, मनरेगा की मजदूरी भुगतान, बी-वन का वाचन आदि की जानकारी ली. उन्होंने पात्रता रखने वाले लोगों को लाभांवित करने और लंबित प्रकरणों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए.
मौके पर जन्मप्रमाण और नवीन राशनकार्ड जारी
इस अवसर पर 12 अक्टूबर 2015 को पैदा हुए बच्चे वेरेनियम का जन्म प्रमाण पत्र बनाकर उनके पिता परमेन्द्र को सौंपा गया. इसी तरह मौके पर ही शिवकुमारी पटेल के लिए नवीन राशनकार्ड जारी किया गया. जनचाौपाल के आयोजन से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया.
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने चाौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम के विकास में जितना जिम्मेदारी सरकार की है उतनी ग्रामीणजनों की भी है. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की बैठक में छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर ग्राम के विकास के संबंध में चर्चा करें और महत्वपूर्ण निर्णय लेकर ग्राम के विकास में भागीदार बने.
शिकायतों के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर
कलेक्टर ने पेंशन, राशन, पेयजल, बिजली सहित अन्य समस्याओं को सुनने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने की बात कही। उन्होंने ग्रामों को स्वच्छ और साफ रखने के लिए भी प्रेरित किया. इस अवसर पर उन्होंने पंचायत सचिव, पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निर्धारित अवधि में मुख्यालय में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने तथा ग्राम का भ्रमण करने के निर्देश दिए.
उन्होंने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए औौर विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने एवं विद्युत संबंधी समस्या के निराकरण के लिए विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और एशियन विकास बैंक (एडीबी) द्वारा बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. इसी तरह उन्होंने ग्राम खम्हरिया के गौठान में तार फेसिंग करने तथा ग्राम बरेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में योगा पटल और पार्किंग शेड बनवाने के निर्देश दिए.
अपनापन का आभास दिला रहे है कलेक्टर
पखवाड़े भर से प्रशासनिक अमले के साथ कलेक्टर का जनचौपाल अलग अलग गांवों में सुबह 7 से 8 बजे के बीच मे रोजाना शुरू हो जा रहा है. कलेक्टर का कहना है कि किसी भी व्यक्ति का काम प्रभावित न हो इसको ध्यान में रखते हुए वे सुबह सुबह अधिकारियों की टीम के साथ गांव गांव पहुंचकर जन चौपाल लगाकर आमजनों से रूबरू हो रहे है.
भेंट मुलाकात के दौरान कलेक्टर आमजनो से इस कदर सरल भाव से बात करते है कि ग्रामीणों के कंधे पर हाथ रखकर उनका हालचाल पूछने से भी गुरेज नहीं करते. वहीं ग्रामीण भी कलेक्टर को सहज रूप में अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आते है.
बरेला गांव में नही था जनचौपाल कार्य्रकम लेकिन ग्रामीण हो गए एकत्रित
जरहागांव और खम्हरिया गांव में जनचौपाल निपटाने के बाद कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला कलेक्ट्रेट लौट चुका था. इस बीच करीब 12 बजे बरेला क्षेत्र के जनपद सदस्य लोकेश सिंह बिसेन ने फोन कॉल कर कलेक्टर से कहा कि इस गांव में सुबह से ही ग्रामीण आपके इंतजार में है.
ग्रामीणों के एकत्रित होने और इंतजार करने की जानकारी होते ही कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह मीटिंग में शामिल होना छोड़कर सीधा प्रशासनिक अमले के साथ बरेला गांव पहुंच गए. इस गांव में सरपंच और पटवारी ने कोटवार के माध्यम से जनचौपाल लगाने की मुनादी करवा दिया था जबकि यहां कोई कार्यक्रम तय नहीं था.
हालांकि कलेक्टर ने पहुंचकर बकायदा जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत किया. वहीं उन्होंने बिना कार्यक्रम तय के ग्रामीणों को सुबह से दोपहर तक घटों बैठाए रखने को लेकर क्षेत्र के पटवारी और सरपंच को जमकर फटकार लगाई. इधर पटवारी ने इसका ठीकरा राजस्व निरीक्षक पर फोड़ दिया, जिसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान आर आई साहब भूमिगत नजर आए.