विक्रम मिश्र, लखनऊ. नगर निगम लखनऊ की ये तस्वीरें देखिए ये वही नगर निगम है जहां बरसात में जलभराव और गर्मी में प्लास्टर का गिरना सामान्य बात हो गई है. लेकिन अभी इन दीवारों की स्थिति और खंभो को देखिए समझ आ जाएगा की नगर निगम लखनऊ किस हालात में जनसुविधा का कार्य कर रहा है.

नगर निगम में अरविंद राव जो कि अपर नगर आयुक्त हैं उनके पास कार्यलय के रखरखाव की जिम्मेदारी है. तब भी हालिया स्थिति ऐसी दिख रही है. अरविंद राव से इस बारे में जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि बरसात बीत गई है जल्द ही इसको ठीक करवा लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : सरे राह अर्धनग्न कर पिटाई : भरे बाजार में महिला ने कर दी धुनाई, भीड़ ने भी चलाए लात-घूसे, आरोपी बोला- कितना मारोगी मैडम… गलती हो गई…

जहां से सबसे ज्यादा राजस्व उसका ये है हाल

नगर निगम लखनऊ की बिल्डिंग उत्तर रेलवे की सम्पत्ति है. जिस पर किरायेदार के तौर पर लखनऊ नगर निगम काबिज है. नई गाइड लाइन के मुताबिक प्रचार प्रसार के जरिए ही सबसे ज़्यादा राजस्व प्राप्त होता है. लेकिन इसके बावजूद नगर निगम की स्थिति ऐसी बनी हुई है.

प्रचार प्रसार के आधार पर बात करें तो लखनऊ नगर निगम की ये रीढ़ है. जहां से सबसे ज़्यादा और लिस्टेड राजस्व मिलता है. जबकि नगर निगम लखनऊ सीधे नगर विकास मंत्री और प्रभारी मंत्रियों के अधीन ही होता है. हर महीने होने वाली कार्यकारिणी में गृहकर, प्रचार प्रसार विभाग को राजस्व का लक्ष्य दिया जाता है. जबकि अपेक्षा अनुरूप राजस्व की प्राप्ति भी होती है. ऐसे में ये स्थिति अधिकारियों के कार्यकलाप को लेकर संशय पैदा करती है.