रायपुर – कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान अनचाहे गर्भ से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में मितानिनों के सहयोग से गर्भनिरोधक गोली और कंडोम का वितरण कराया गया।लॉकडाउन की वजह से लोग स्वास्थ्य केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे थे इसलिए मितानिन के माध्यम से लोगों को घर पर ही परिवार नियोजन के संसाधन उपलब्ध कराए गये।
विभाग द्वारा अस्थाई साधनों की उपलब्धता ग्राम स्तर पर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है । किसी भी प्रकार की कमी को समय रहते पूर्ण किया जाए और आवश्यकता अनुसार ईसी पिल्स (इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव) की उपलब्धता बनाए रखना है । स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कंडोम बॉक्स में निरोध की आपूर्ति को सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
एक तरफ जहाँ मितानिन ने दंपत्ति को बच्चों में अंतर रखने के लिए महिलाओं को गर्भ निरोधक गोलियां बांटी तो दूसरी ओर पुरूषों को भी गर्भ निरोधक के साधन (कंडोम या निरोध) वितरित किए ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ज़िला रायपुर डॉ. मीरा बघेल ने बताया लॉकडाउन में परिवार को नियोजित रखने के लियें ज़िले में मितानिनों के सहयोग से अप्रैल में 5,109 और मई में 5,078 गर्भ निरोधक गोलियों का वितरण किया गया । इसी प्रकार पुरुष गर्भ निरोधक (कंडोम या निरोध) के अप्रैल में 19,509 और मई में 23,264 पैकेट का वितरण किया गया है ।
डॉ रंजना गायकवाड, जिला सलाहकर, आरएमएनसीएच प्लस एन ने बताया लॉकडाउन में परिवार नियोजन के लिहाज से यह समय अत्यधिक महत्वपूर्ण था। स्वास्थ्य विभाग इस अवधि में प्रवासी लोगों को परिवार नियोजन पर जानकारी देने एवं साधनों के इस्तेमाल की जानकारी भी दे रहा है। मितानिन घर-घर जाकर शारीरिक डिस्टेंसिंग के साथ गर्भ निरोधक गोलियां और गर्भ निरोधक के अन्य साधन (कंडोम या निरोध) बांट रही हैं।
मितानिन द्वारा दंपतियों को सीमित परिवार के फायदे भी बताये जा रहे है । इसके अलावा मितानिन गृह भ्रमण में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक कर रही है और सामान्य सर्दी खांसी के मरीजों को अस्पताल के माध्यम से उपचार भी उपलब्ध करवा रही हैं । मितानिन कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम के विषय में भी शिशुवती माताओं को जागरूक करने के साथ- साथ नवजात शिशुओं की देखभाल कैसे करना है को भी बताया जा रहा है ।