रायपुर- आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान अपनी सेहत के लिए समय नहीं दे पाता है. ऐसे में तमाम तरह की बीमारियां उन्हें घेर लेती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अपनी जीवन शैली में शामिल कराने के लिए हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट ने रायपुर में निशुल्क मास्टर क्लास का आयोजन किया है.
यह क्लासेज हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के साथ ही शहर के विभिन्न्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जहां कोई भी बिना पैसे दिए ध्यान सीख सकता है. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. क्लास में अंतरतम के गहराइयों से संबंध जोड़ने की विधि को सिखाया जाएगा.
दरअसल रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के पथप्रदर्शक कमलेश पटेल ने प्रेस को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी. वहीं पटेल ने कहा ‘किताबों में दब के मर गए कीड़े किताब के, पायी न किसी ने फजीलत की सनद ‘ अर्थात कीड़ों ने हजारों किताबें खा ली लेकिन उन्हे इस ज्ञान का कोई प्रमाण-पत्र नहीं मिला, ऐसा होता है किताबी कीड़ा. चाहे जितना ज्ञान वह हासिल कर ले लेकिन यह उसे ज्ञानी नहीं बन सकता. अगर अकेली शिक्षा ही काफी होती तो अभी तक हम बदल चुके होते. आत्मा को परमात्मा से जोड़ने और अपनी शक्ति को जगाने के लिए जरूरी है जीवन में ध्य़ान को अपनाना.