रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 13 अगस्त को “भरोसे का सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने सांसद, विधायक समेत अन्य नेताओं को आमंत्रित किया है. जिसमें कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा और बसपा नेताओं का नाम शामिल है. भरोसे का सम्मेलन में ये सभी नेता एक साथ मंच साझा करेंगे या नहीं ये देखने वाली बात है. लेकिन सभी को आमंत्रित किया गया है.
भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय और राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्या अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और विशिष्ट आतिथ्य के रूप में सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे.
इन्हें भेजा गया आमंत्रण
इस कार्यक्रम के लिए मंत्री ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, गुरु रूद्र कुमार, शिव कुमार डहरिया, कवासी लखमा, मोहन मरकाम, जय सिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद ज्योत्सना महंत, गुहाराम अजगल्ले, विधायक सौरव सिंह, इंदू बंजारे, केशव चंद्रा, वनिता यशवंत चंद्रा जिला अध्यक्ष जांजगीर-चांपा, प्रीति सिंह जनपद पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ , राधे थवाईट सरपंच को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें