बिलासपुर. मुंगेली जिले के सरगांव में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 23.23 लाख किसानों के खाते में 17.93 करोड़ की राशि अंतरित की. इसके अलावा मुंगेली जिले के लिए 176 करोड़ रुपए की लागत के 73 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.

भूपेश सरकार जो कहती है वो करती है : रविंद्र चौबे

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री, अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया समेत बिलासपुर व मुंगेली के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, केवल 4 साल में 1.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रकम छग के किसानों के खाते में डाला गया है. यूपी में जहां बीजेपी की सरकार है, जहां मोदी खुद चुनाव जीतते हैं वहां किसानों को 1 हजार रुपए नहीं मिलता. मोदी जी कहते थे किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा नहीं मिलना चाहिए, लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें 25 सौ रुपए देने लड़ाई लड़ी. छग में धान का उत्पादन ज्यादा होता है, इसलिए अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी जाएगी.

मंत्री चौबे ने कहा, किसानों का नारा है, भूपेश है तो भरोसा है. छग में पैसे की कमी नहीं है. कोरोना के समय केंद्र सरकार ने कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों का पैसा रोका, लेकिन छग की सरकार ने ऐसा नहीं किया. बजट में पैसा कितना होगा इस बात की चिंता नहीं है. आने वाले साल में 20 क्विंटल धान खरीदी होगी. पिछले चुनाव में 71 पार हुआ था, इस बार 75 पार करके सरकार बनाना है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि किसी की बात में नहीं आना है, भूपेश बघेल की सरकार बनाना है.

रविंद्र चौबे ने कहा, पिछली सरकार ने बोनस नहीं दिया, लेकिन भूपेश बघेल हमेशा किसानों के साथ है, इसलिए आज किसानों के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना की तीसरी किश्त किसानों के खाते में डाली जाएगी. एक सरकार दिल्ली की है, जो गरीबों के खाते में 20 लाख करोड़ जाने की बात कही थी, लेकिन गरीब, किसान इंतजार करते रहे गए, लेकिन भूपेश सरकार के बटन दबाते ही रकम आपके खाते में आ जाएगी. भूपेश सरकार जो कहती है, वो करती है, क्योंकि भूपेश है तो भरोसा है.

कार्यक्रम में बिल्हा विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने ट्रॉमा सेंटर, ग्राम हथनिकला में हार्टिकल्चर कॉलेज खोलने की मांग की. लोगों को योजनाओं की जानकारी देने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाया है.