हाथरस. डीएल पब्लिक स्कूल की कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या मामले (Hathras Kritarth murder case) में नया मोड़ आ गया है. हत्या के तीन महीने बाद ये केस पलट गया है. आरोप पत्र में तंत्र-मंत्र में हत्या किए जाने के दावे को पूरी तरह से नकार दिया गया है. जबकि कक्षा आठवीं के छात्र को हत्या करने का आरोपी बनाया गया है. पुलिस उसे 16 दिसंबर को गिरफ्तार कर मथुरा बाल सुधार गृह भेज चुकी है. पुलिस का कहना है कि स्कूल में छुट्टी कराने के लिए उसने कृतार्थ की हत्या की थी.

इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल, राम प्रकाश सोलंकी, लक्ष्मण सिंह, वीरपाल सिंह, जसोदन सिंह समेत पांच आरोपियों से हत्या और आपराधिक साजिश रचने की धारा हटा दी गई है. इसकी जगह इन्हें साक्ष्य मिटाने और पुलिस को जानकारी नहीं देने का आरोपी बनाया गया है. धारा कम होने के बाद इन सबको कोर्ट से जमानत भी मिल गई है.

इसे भी पढ़ें : सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, दो लोगों की मौत

23 सितंबर को मिला था शव

बता दें कि बीते 23 सितंबर को सुबह कृतार्थ का शव डीएल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल की कार में सादाबाद में मिला था. जिसके बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया था. प्रबंधक की कार से शव मिलने की वजह से बघेल पर हत्या की धारा भी लगाई गई थी. हालांकि अभी इसे हटा दिया गया है.