सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश में फिर 31 नए मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें पंचायत सचिव और स्वास्थ्य कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 834 हो गई है.

आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. जिनमें जिला कांकेर से 5, बेमेतरा-कोरिया से 3-3 मिले हैं. कल देर रात 20 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिला बलौदाबाजार 7, रायपुर 5, कोरबा 3, कोरिया-जांजगीर 2-2, बिलासपुर में 1 मरीज की पुष्टि हुई है.

इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 834 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1107 हो गया है. जिसमें कि 266 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 4 हो गया है.