सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. संक्रमित व्यक्ति तबलीगी जमात के युवक के संपर्क में था. वह युवक भी कोरोना पॉजिटिव है, जिसका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है. मामला कोरबा जिले के कटघोरा है. संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए देर रात 2 बजे रायपुर एम्स लाया गया. पॉजिटिव मरीज के पूरे परिवार को क्वारेटाईन (आब्जर्वेशन) के लिए कोरबा ले जाया गया है. वहीं कटघोरा शहर के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.

गौरतलब है कि बीते 4 दिन में छत्तीसगढ़ में नये केस की पुष्टि नहीं हुई थी. बुधवार को कटघोरा निवासी 44 वर्षीय शख्स को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. बता दें कि पूर्व में भी कटघोरा के तबलीगी जमात के एक युवक का सैंपल भी पॉजिटिव आया था. जिसका एम्स में इलाज चल रहा है. अभी जो 44 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है वह तबलीगी जमात के युवक का रिश्तेदार है. उसी के संपर्क में आने से वह संक्रमित हुआ है.

वहीं स्थानीय प्रशासन मस्जिद में आने जाने वाले की सर्वे में लगी है. पॉज़िटिव मरीज के संपर्क में पहुंचे लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश में 9 कोरोना संक्रमित लोगों की हॉस्पिटल से छुट्टी हो गई है. और अभी एक कटघोरा निवासी 16 वर्षीय युवक इलाज चल रहा है. इस नए मामले आने के बाद अब प्रदेश में कुल केस 11 हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इसी कारण से मैं लॉकडाउन खोलने में जल्दबाजी करने के खिलाफ था. मैंने इसे लेकर आगाह भी किया था. हालात को देखते हुए हमें और अधिक परीक्षण करने की आवश्यकता है.