राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कैबिनेट मंत्री विजय शाह का विवादित बयान आने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम पर प्रकाशित हुई खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. बीजेपी अपने सभी विधायकों से लेकर सांसदों को वार्ता और व्यवहार का प्रशिक्षण देने जा रही है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जून माह में हिल स्टेशन पचमड़ी में होगा. सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने ‘MP में मंत्री-विधायकों को बोलने का प्रशिक्षण देगी भाजपा’ शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. पार्टी के प्रशिक्षण शिविर की तारीखों का ऐलान होते ही लल्लूराम डॉट कॉम की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है.

समापन शिविर में आएंगे अमित शाह

प्रशिक्षण शिविर के लिए बीजेपी ने 14, 15 और 16 जून की तारीख तय की है. इसका उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे तो समापन समारोह में देश के गृहमंत्री अतिम शाह पहुंचेंगे. 3 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में विधायक, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसदों को पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप बोल-चाल और व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 

राष्ट्रीय मुद्दों पर मौन रहने की दी जाएगी नसीहत

खबर है कि किस विषय पर कितना और क्या बोला जाना है इस पर विशेष जोर दिया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय मुद्दों पर दिल्ली से लाइन आने तक उस विषय पर मौन रहने की नसीहत भी दी जाएगी. प्रशिक्षण वर्ग में नेताओं को गाइडलाइन से हटकर न बोलने की हिदायत और नसीहत भी दी जाएगी. 

मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद से शुरू हो गई थी तैयारी

आपको बता दें, बीजेपी नए विधायकों को चाल चलन और बोल-चाल का प्रशिक्षण देती है. इस बार 2023 के चुनाव के बाद किसी तरह का प्रशिक्षण नहीं हो सका है. कर्नल सोफिया कुरैशी पर आए मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर दिल्ली हाईकमान बेहद नाराज है. दिल्ली के निर्देश के बाद पार्टी ने विधायक-सांसदों को प्रशिक्षण देने का फैसला किया था. 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H