कुंदन कुमार/पटना: बिहार में लगातार बालू के अवैध खनन पर लगाम लगाने की कोशिश राज्य सरकार कर रही है. विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अवैध बालू का खनन अब राज्य में नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो अवैध बालू के खनन करने वाले लोग हैं. उनको लगातार पकड़ा जा रहा है और उसे दंड भी लिया जा रहा है.
‘खनन के पदाधिकारी बेच सकते हैं बालू’
वहीं, विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में जब्त बालू अब खनन के पदाधिकारी बेच सकते हैं. इसको लेकर बहुत जल्द ही पदाधिकारी का नंबर विभाग जारी करेगा. अफसर का नंबर 2 दिन में सार्वजनिक कर दी जाएगी. जिन लोगों को बालू खरीदना होगा, जो बालू सरकार ने जब्त किया है, उस बालू को वह उसी जगह पर खरीद सकते हैं. इसकी व्यवस्था भी खनन विभाग करने जा रही है.
‘नहीं होने दिया जाएगा अवैध बालू का खनन’
इस दौरान मंत्री विजय सिन्हा ने ऐलान किया कि जो लोग अवैध बालू खनन करने वाले लोगों को गुप्त सूचना देकर पकड़वाएंगे. सरकार उन्हें इनाम की राशि देगी. उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन का ट्रैक्टर अगर कोई लोग पकड़वाते है, तो सरकार उन्हें ₹5000 देगी. साथ ही अवैध बालू खनन करके ले जाने वाली ट्रक को अगर कोई आदमी गुप्त सूचना देकर खनन विभाग से पकड़वाता है, तो उन्हें ₹10000 दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गलत वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, अब बिहार में किसी भी स्थिति में अवैध बालू का खनन नहीं होने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ED ने संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ दायर की 20 हजार पेज की चार्जशीट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें