निलमराज शर्मा, पन्ना। पन्ना राजघराना में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। अब राजमाता जीतेश्वरी ने अपनी ननद से अपनी जान को खतरा बताया है। दरअसल राजमाता ने अपनी ननद कृष्णा कुमारी पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा है कि ननद ने मुझे मारने के लिए नौकरों को भेजा,जबकि राजकुमारी कृष्णा ने आरोप को झूठा बताते हुए नकार दिया, वहीं मामला पुलिस तक पहुंच गया है, और पन्ना कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रंगीन मिजाज सब इंस्पेक्टर निलंबित: महिलाओं को कॉल कर मिलने बुलाता, मना करने पर झूठे केस में फंसाने देता था धमकी
राजमाता जीतेश्वरी देवी ने अपनी ननद के खिलाफ पन्ना कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने का आवेदन किया। पुलिस को उन्होंने बताया कि उनकी ननद ने 14 फरवरी की रात में सोते समय घर पर कुछ गुंडे भेजे। गुडों ने उनके साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
पहले भी हो चुका है विवाद
2021 में राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। राजमाता दिलहर कुमारी ने जून में जान से मारने की धमकी देने, घर में जबरन घुसने और आर्म्स एक्ट का एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस आवेदन के आधार पर ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।
‘नर्मदा’ की गोद ‘शिवलिंग’ से कभी नहीं हुई सूनी: जितना भी निकालो बढ़ता ही जाता है, जानें इसके पीछे का बड़ा रहस्य
इसके बाद जीतेश्वरी देवी को जब जबलपुर से पन्ना आ रही थी, तब गिरफ्तार कर लिया था। इस राजपरिवार में अरबों रुपयों की संपत्ति का विवाद काफी समय से चल रहा है। इन झगड़ों से कई बार राजपरिवार की किरकिरी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक