संसद के शीतकालीन सत्र के 11वां दिन, सोमवार को दोनों सदनों में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस की रैली में PM मोदी के खिलाफ नारेबाजी का मुद्दा उठाया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए ‘कब्र खोदने’ जैसे नारे लगाए गए. इसे लेकर संसद में सोमवार को जमकर हंगामा भी हुआ. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बहुत ही दुख के साथ और उद्वेलित मन से एक घटना प्रकाश में लाना चाहता हूं कि कल कांग्रेस की रैली में वहां पर नारे लगे मोदी तेरी कब्र खुदेगी आज तो नहीं तो कल खुदेगी. ये इस तरीके के नारे कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दर्शाता है. जेपी नड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी को पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किये गए अपशब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए.
रिजिजू ने कहा- इससे शर्मनाक कुछ नहीं
वहीं इस मुद्दे पर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है कि 140 करोड़ भारतीयों और विश्व के सबसे प्रसिद्ध नेता को इस तरह के नारों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रियंका बोली- हमें नहीं मालूम कि किसने नारा लगाया
भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पलटवार किया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- हमें नहीं मालूम कि ये सब किसने कहा. रैली में स्टेज से किसी ने भी ऐसा कुछ नहीं कहा. फिर पता चला कि किसी ने इंटरव्यू में कहा है. भाजपा को खुद नहीं पता की किसने नारेबाजी की.
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस समर्थकों ने नारे लगाए थे
पूरा विवाद दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर रैली के वीडियो वायरल हुए, जिसमें कांग्रेस की महिला नेताओं और समर्थकों ने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए थे. नारे लगाने वालों में कांग्रेस नेता मंजू लता मीणा भी शामिल थीं. वे जयपुर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि वोट में धांधली को लेकर जनता में बहुत गुस्सा है. वे नारेबाजी के जरिए वोट चोरी को लेकर जनता के गुस्से को दिखा रही थीं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



