पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. दन्तेवाड़ा जिले के बचेली, नकुलनार और गीदम से बीजापुर मार्ग में 3 दिनों से जियो के नेटवर्क मोबाइल फोन से नदारत है. जिसके चलते उपभोक्ताओं को जियो की सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. दरअसल नेटवर्क बन्द किसी समस्या की वजह से नहीं है इसे जानबूझकर वन विभाग दन्तेवाड़ा ने दो जगहों से काटकर बाधित किया है. जिसके चलते नेटर्वक चालू होने के आसार हफ़्तों नजर नहीं आ रहे है.

लल्लूराम डॉट कॉम ने दन्तेवाड़ा डीएफओ जांगड़े से इस संबंध पर चर्चा की तो उनका कहना है कि पिछले 6 महीने से हम फारेस्ट लैंड पर खुदाई का पत्राचार कर रहे थे. जियो कंपनी की तरफ से पत्राचार का कोई जबाब नहीं आ रहा था. फिर हमने लाइन बीजापुर रोड और दन्तेवाड़ा रोड लाइन काट दी. अब ये जब तक सारी कार्यवाही को पूरी नहीं करेगे तब तक लाइन चालू नहीं करेगे. मतलब साफ तौर पर हफ्ते या महीने लग सकते है.

वन विभाग और प्राइवेट कंपनी जियो के बीच में उन लाखों उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. जो जियो की सेवाएं अपने मोबाइल पर ले रहे है. क्योंकि उपभोक्ता ने जियो की सेवाओ के बदले कीमत अदा की है. अब अगर नेटवर्क इसी टकरार के चलते महीनों नहीं आता तो लोगों को बीएसएनएल या अन्य सर्विस प्रोवाइडर से काम चलाना पड़ेगा और जियो पर खर्च किये पैसे ग्राहकों के फ़िजूल खर्चे पर चले जायेंगे.