Poster On Tejashwi Yadav Birthday: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज (9 नवंबर) को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर राजधानी पटना समेत उनके आवास के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने बैनर पोस्टर लगाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें कि बिहार में जब भी राजनीतिक पोस्टर लगते हैं, तो उसके कई मायने होते हैं. ऐसे में तेजस्वी के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को पटना की सड़कों पर एक बार फिर कई पोस्टर लगाए गए हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दी बधाई
पोस्टर के माध्यम से आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री भी बताया है. 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव के बधाई वाले पोस्टर में कई बातें लिखी गई हैं. पोस्टर में ‘सिर्फ वादा नहीं मजबूत इरादा चलो चले तेजस्वी के साथ’ आगे लिखा है कि ‘नई सोच नया बिहार 2025 में तेजस्वी सरकार’, जैसे नारों के साथ तेजस्वी यादव को बधाई दी गई है. वहीं, एक अन्य पोस्टर की बात करें तो उसे पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘बिहार में नौकरी और रोजगार का उजाला बिखरने वाले तेजस्वी सूरज को जन्मदिन की बधाई.’
तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर दिए गए मैसेज
बता दें आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन है, वहीं बिहार में उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले तेजस्वी यादव के जन्मदिन के पोस्टर के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ने बिहार के जनता को साधने की पूरी कोशिश की है. तेजस्वी के विजन और मेनिफेस्टो के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन पर मैसेज दिए गए हैं.
वहीं, कल शुक्रवार की रात गया में पार्टी नेताओं ने केक काटकर तेजस्वी यादव का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान वहां पर वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे. इसके अलावा राजद के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.
तेज प्रताप ने तेजस्वी को दी शुभकामनाएं
तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर उनके बड़े भाई और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. तेज प्रताप ने X पर अपनी और तेजस्वी की एक तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं! ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए किए गए सभी अच्छे कार्यों और परिवार, दोस्तों और समग्र रूप से समाज में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आशीर्वाद दे.”
ये भी पढ़ें- पटना में घर से दो लोगों का शव बरामद होने से मचा हड़कंप, शराब पीने से मौत होने की आशंका
तेजस्वी के कामों की सराहना की
तेज प्रताप ने आगे अपने भाई के लिए लिखा कि, “आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता, आपकी उज्ज्वल मुस्कान और चमकती आंखें, आपके बारे में अनगिनत चीजें हैं जिनकी मैं सराहना करता हूं, प्रशंसा करता हूं और सम्मान करता हूं! मैं इतना मिलनसार, सहयोगी और प्रतिभावान व्यक्ति होने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं. मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं.”
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश आज से ढोएंगे बीजेपी का झंडा, तरारी और रामगढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें