रामकुमार यादव, अंबिकापुर। नगरीय निकाय चुनाव में राजनीतिक दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर घमासान मचा हुआ है. तो वहीं नाम वापसी कराने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है. शहर के जाकिर हुसैन वार्ड से भाजपा प्रत्याशी के नाम वापसी लेने की खबर पर तहसील परिसर में जमकर बवाल मचा. दोनों तरफ से धक्कामुक्की के साथ विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया की अंबिकापुर के जाकिर हुसैन वार्ड क्रमांक 38 के भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह अरोड़ा पर जबरन नाम वापसी के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जिससे नाराज बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से जा भिड़े. जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों में धक्कामुक्की हुई . इस बीच पुलिस के आने से मामला शांत हुआ.
वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जाकिर हुसैन वार्ड के प्रत्याशी निर्विरोध जीतने का षडयंत्र रच रहे हैं. जिससे वो बीजेपी के प्रत्याशी पर नाम वापसी का दबाव बना रहे हैं जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. हालाकिं इस पूरे घटनाक्रम का कांग्रेस नेताओं ने साफ़ मना किया है.
देखिए वीडियो…