रायपुर। हरदेव सिन्हा के निधन पर कांग्रेस ने दुख जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ अन्य भाजपा नेताओं पर इस मामले में स्तरहीन राजनीति करने का आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह के ही कार्यकाल में तो हरदेव सिन्हा ने तो मुख्यमंत्री कार्यालय में आवेदन किया था, जिस पर रमन सिंह के समय कोई कार्रवाई नहीं हुई. रमन सिंह इस मामले में जिस तरह की राजनीति करना चाह रहे हैं वह 15 वर्ष तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे नेता को शोभा नहीं देता है.

त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थिति में भूपेश बघेल की सरकार ने 35 लाख मजदूरों को मनरेगा में काम दिया. प्रत्येक परिवार को निशुल्क चावल दिया गया. किसान योजना में 1600 करोड़ रुपए किसानों के खाते में दिए गए. निश्चित रूप से आज परिस्थितियां विषम है. ऐसे में रमन सिंह और भाजपा द्वारा की जा रही राजनीति बेहद दुखद है.