रायपुर। दिल्ली में 2 नवंबर को आयोजित होने वाली कांग्रेस की बैठक स्थगित हो गई है. अब ये बैठक 4 नवंबर को होगी. बैठक के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच बैठक रद्द होने की सूचना छत्तीसगढ़ पहुँच गई.
पीसीसी संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी बैठक रद्द होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अब 4 नवंबर को दिल्ली में बैठक होगी, बैठक प्रदेश कांग्रेस के नेता शामिल होंगे. हालाँकि बैठक क्यों रद्द की गई है इसकी जानकारी नहीं दी.