रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन का आज आखिरी दिन था. कार्यक्रम समापन के बाद नेताओं की वापसी का एयरपोर्ट पर तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद समेत कई नेता रवाना हो गए हैं.

इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का छत्तीसगढ़ को लाभ मिल रहा है, जो विकास हो रहे हैं, उससे 2023 में फायदा मिलेगा. जनता जानती है, छत्तीसगढ़ सरकार कितना काम कर रही है.

वहीं एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि देश में जो हालात पैदा हुए हैं, उसके लिए केंद्र सरकार है. देश में हम सब मिलकर काम करेंगे तो बीजेपी को पराजित कर सकते हैं. ज्वलंत मुद्दे हैं उसको उठाने की जरूरत है. अधिवेशन से पूरे देश को फायदा होगा. हम सब लोग मिलकर काम करेंगे.

वहीं कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि 3 दिन का अधिवेशन बहुत कामयाब रहा. पूरे देश से जो डेलीगेट्स आए थे, वह पूरे देश में फैले हुए हैं. इस अधिवेशन में जो हम लोगों ने प्रस्ताव पारित किया है, जो राजनीतिक और सामाजिक रूप में विदेशी रूप में यह बहुत महत्वपूर्ण संदेश दे चुके हैं.

संगठन में इस बार 50 फ़ीसदी आरक्षण मिल रहा है. वह दुर्बल वर्ग इसमें काफी लोग जुड़े हैं. संविधान और प्रजातंत्र के खिलाफ जो षड्यंत्र हो रहा है, उसके खिलाफ लोग समझदार हो गए हैं. विपक्ष अगर एक रहेगा तो हम जरूर लड़ेंगे.

कांग्रेस महासचिव BK हरिप्रसाद ने कहा कि विपक्ष कभी भी एकजुट नहीं हो सकता है. विपक्षी पार्टियों का अलग-अलग मत रहता है. मत एक रहेगा तो हम लोग जरूर लड़ेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus