आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। लगता है प्रदेश में कांग्रेस के अच्छे दिन चल रहे हैं. 15 साल बाद सूबे की सत्ता पर कांग्रेस की वापसी हुई, वापसी हुई तो वो भी रिकॉर्ड सीटों के साथ.. अब निगम चुनाव में मतदान के पहले ही कांग्रेस का खाता खुल गया है. जगदलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मतदान से पहले ही पार्षद निर्वाचित हो गया है.

दरअसल प्रतापदेव वार्ड से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी यशवर्धन राव निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इस वार्ड से महज दो ही प्रत्याशी मैदान में और दोनों ही राष्ट्रीय दल भाजपा व कांग्रेस से उम्मीदवार बनाए गए थे. स्क्रूटनी के दौरान भाजपा प्रत्याशी जगदीश भूरा का नामांकन रद्द हो गया है. भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन के साथ अपनी जगह अपनी माता के नाम का NOC जमा कर दिया था. जिसकी वजह से निर्वाचन ने उनका नामांकन निरस्त कर दिया.

आपको बता दें नामांकन के साथ ही उम्मीदवार को नगर निगम से भी NOC लेना पड़ता है. लेकिन भाजपा उम्मीदवार ने अपनी जगह अपनी माता के नाम से NOC लेकर जमा कर दिया था. इसके साथ ही इस चुनाव में यह प्रदेश का पहला मामला है, जब कोई उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है.

आपको बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 9 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.

प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बार 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे. नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. पूर्व में यह समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.