नितिन नामदेव, रायपुर। ईडी-आईटी को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और ईडी-आईटी ने मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि खराब करने की कोशिश की. ड्राइवर के कथित बयान पर मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया गया, अब सच्चाई सामने आ गई है. नैतिकता बची है तो प्रधानमंत्री माफी मांगे.
कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि उन्होंने कभी अपने कार्यकाल की उपलब्धि नहीं बताई. आपने वादे किए थे 15 लाख देने और महंगाई कम करने का वादा किया था, सभी झूठे साबित हुए. विपक्ष पर झूठे आरोप लगाकर ईडी के माध्यम से कूट रचना कर रहे हैं. उनके कार्यकाल के कुछ महीने ही बचे हैं. वे नकारात्मकता के आधार पर वोट मांगते हैं.
छत्तीसगढ़ में भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के दौरे और योगी आदित्यनाथ के दौरे पर सुशील आनंद ने कहा कि भाजपा धान के आधार पर राजनीति कर रही है. योगी जी आ रहे हैं. जनता उनसे पूछना चाहती हैं कि उत्तरप्रदेश में 1200 रुपए की दर से धान क्यों खरीदा जा रहा है. वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रभारी सचिव चंदन यादव के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि कुमारी सैलजा चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इस वजह से वे लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रही हैं.