हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय पर लाखों रुपए देकर शूर्पणखा का पुतला दहन करने का आरोप लगाया है। विपक्ष ने कहा कि इंदौर बीजेपी प्रत्याशी महिलाओं का अपमान कराने की साजिश में शामिल हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि महिलाओं को सूर्पणखा जैसा दिखने वाले बयान से चुनावी दौर में बचने के लिए शूर्पणखा का पुतला दहन करने के लिए पुरुष संस्था को 5 लाख रुपए दिए हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शूर्पणखा के पुतले को जब्त कर लिया है और उसे थाने ले कर आ गई है। 

अंदर खाने की खबर: कांग्रेस में बगावत को देखते हुए चार टिकट बदलने की तैयारी, BJP नेता ने ली कांग्रेस की चुटकी

दरअसल, इंदौर में एक पुरुष संस्था द्वारा शूर्पणखा का पुतला दहन करने का आह्वान किया गया था। संस्था के अध्यक्ष अशोक दशहरे के यहां पुतला मौजूद था। लेकिन इस पूरे मामले की कांग्रेस ने पुलिस और चुनाव आयोग से शिकायत कर दी। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और एक नंबर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने अशोक दशहरे को 5 लाख रुपये देकर पुतला दहन करने की साजिश रची थी। इस साजिश के पीछे की मुख्य वजह थी कि कैलाश विजयवर्गी ने पिछले दिनों महिलाओं को शूर्पणखा बताया था।

BIG BREAKING: निशा बांगरे के चुनाव लड़ने का रास्ता क्लियर, सरकार ने इस्तीफा किया मंजूर, कांग्रेस से इलेक्शन लड़ने की चर्चा

 कांग्रेस नेता राकेश यादव ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुतला दहन करने से वह अपने बयान से बच सकते थे और कह सकते थे कि जो महिलाएं धोखाधड़ी कर अपने पतियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाती हैं उनका तो पुतला दहन किया गया है। मेरा उन महिलाओं को शूर्पणखा मानना था। राकेश यादव का कहना है कि यादव समाज में भी इस पुतले को लेकर काफी रोष है। क्योंकि शूर्पणखा को लेकर पुराणों में लिखा है कि शूर्पणखा पिछले जन्म में नयनतारा थी और नयनतारा श्री कृष्ण की पत्नी थी। जिसके कारण यादव समाज में भी शूर्पणखा के पुतले को लेकर रोष है। फिलहाल लसूड़िया पुलिस शूर्पणखा के पुतले को जब्त कर थाने ले आई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus