प्रयागराज. महाकुंभ क्षेत्र में बुधावार को योगी कैबिनेट की बैठक हुई. जिसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुंभ क्षेत्र में विधानमंडल दल की बैठक जो पहली बार 8 जनवरी 1988 को कांग्रेस सरकार में हुई थी, उसकी नकल तो भाजपा सरकार कर सकती है, लेकिन भाजपा के नकल करने वालों की नियत प्रदेश कल्याण के लिए नहीं है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग महाकुंभ को सिर्फ अपने वोट का जरिया समझ रहे हैं. श्रद्धालु इस बात को जानते हैं. नियत अगर सही नहीं है तो विधानमंडल की बैठक की नकल का क्या फायदा? महाकुंभ में व्यवस्थाओं का वहां समुचित इंतजाम नहीं है. हमनें वहां पर विधान मंडल की बैठक करके कल्याणकारी काम किए थे. लेकिन भाजपा की जो बैठक है उसमें सिर्फ धार्मिक ध्रुवीकरण और हिंदू-मुसलमान अधारित बैठक है.
इसे भी पढ़ें : CM Yogi Cabinet Meeting: महाकुंभ में योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन 3 जिलों को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, जानिए किन-किन प्रस्तावों पर लगी मुहर…
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सनातन धर्म का काम समाज को जोड़ने का है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी समाज को तोड़ने का काम करती है. ये नकल करने वाले लोग नीयत नहीं सही कर सकते.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें