कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस ने एक बार फिर हमला बोल दिया है. कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह पर बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रदेश सचिव सौरभ शर्मा ने सीएम पर मुख्यमंत्री किसान तीर्थ योजना में  50 लाख रूपए से ज्यादा के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : MP में पिछले 24 घंटे में मिले 718 नए संक्रमित, 38 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े

कांग्रेस प्रदेश सचिव सौरभ शर्मा ने सीएम शिवराज सिंह आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 20 हजार किसानों को एक ही खेत में भ्रमण करा कर योजना का पैसा निकाल लिए. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह ने अपने ही खेतों (विदिशा) में 20 हजार किसानों को घुमाया, जिसमें खर्च होने वाली राशि को वे गटक गए. इतने किसानों को अपने खेत में घुमाकर शिवराज सिंह ने 50 लाख रूपए की राशि का भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस प्रदेश सचिव ने बताया कि इस मामले की राज्यपाल से शिकायत की है, वहां से जांच नहीं हुई तो कांग्रेस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को लेकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस ने बीजेपी को कहा दोगला, केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब…

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को राज्य में कई जगहों का दौरा कराती है. इससे किसानों को खेती की नई तकनीक से रूबरू होने का मौका मिलता है. राज्य सरकार इन किसानों को देश के उन्नत कृषि तकनीकी संस्थान, कृषि महाविद्यालयों एवं कृषि शोध एवं अनुसंधान संस्थानों, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आयोजित प्रदर्शनी देखने का मौका भी उपलब्ध कराती है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को खेती की नई तकनीक का जानकारी देना है. इससे एक तरफ जहां कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिल रही है वही किसानों की कमाई भी बढ़ रही है. इस योजना से किसानों का सशक्तिकरण हो रहा है.

इसे भी पढ़ें ः छात्रा की फर्जी FACEBOOK ID बनाकर युवक कर रहा था परेशान, आरोपी गिरफ्तार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें