शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बागी विधायकों के लिए कांग्रेस ने एक्शन प्लान तैयार किया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि- कल कांग्रेस विधायक विधानसभा अध्यक्ष से बागी विधायकों की शिकायत करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष को नेता प्रतिपक्ष सदस्यता निरस्त करने के लिए पत्र भेजेंगे। पूरे प्रमाण के साथ और नियम के साथ सबूत दिए जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट के दलबदल को लेकर जो आदेश और नियम है, वो सभी सबूत भी दी जाएगी। आखिरी फैसला विधानसभा अध्यक्ष को करना होगा। सिंघार ने कहा कि- सदन में दोनों विधायक हमारे साथ नहीं बैठेंगे। कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हुई है। बीजेपी में शामिल होने के बावजूद विधायक पद से त्यागपत्र नहीं दिया है। अमरवाड़ा में डमी कैंडिडेट को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि- इंदौर वाली घटना रिपीट न हो इसलिए एहतियात के तौर पर फॉर्म भरवा गए है, इसमें किसी तरीके के शंका वाली बात नहीं है।

MP Morning News: MPPSC की परीक्षा आज, लो फ्लोर बस की हड़ताल खत्म, बीजेपी का मेगा प्लांटेशन अभियान,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m