Mallikarjun Kharge Attack On Pm Modi: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन (Congress AICC Session 2025) हो रहा है। अधिवेशन का आज दूसरा दिन है। अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है। खरगे ने कहा कि मोदी जी तो देश बेचकर चल देंगे और भुगतना हमारी आने वाली पीढ़ी को पड़ेगा। बीजेपी के जहरीले सिद्धांतों के खिलाफ हम लोगों को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा। इस दौरान खरगे ने बीजेपी पर महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव बेईमानी से जीतने का आरोप लगाया।

RBI Repo Rate: Home Loan और Car Loan हुआ सस्ता, आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% कटौती की, घटकर 6% पर आया

मंगलवार को पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक चार घंटे चली। आज दूसरे दिन साबरमती रिवरफ्रंट पर मुख्य अधिवेशन हो रहा है, जिसमें देशभर से 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल मौजूद हैं, लेकिन प्रियंका गांधी आज भी नहीं पहुंची।

Aadhaar App: आ गया आधार एप, अब कार्ड की जरूरत नहीं, QR कोड से होगा सारा काम, जानें ये कैसे करेगा काम?

अधिवेशन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए खरगे ने वक्फ को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि संसद देर रात 5 बजे तक चली, लेकिन सरकार के पास जरूरी मुद्दों पर चर्चा के लिए समय नहीं था। इससे साफ होता है कि ये लोग लोकतंत्र को कितनी गंभीरता से लेते हैं। खरगे ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया, लेकिन संसद में इस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश की सरकारी संपत्तियां धीरे-धीरे निजी कंपनियों को बेची जा रही है।

इजराइली हवाई हमले में फिलिस्तीनी पत्रकार अहमद मंसूर की जलकर मौत, आग की लपटों से घिरे चीखते रहे; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 खरगे ने कहा, “अगर यही हाल रहा तो एक दिन ऐसा आएगा जब मोदी सरकार, और खुद मोदी जी, देश की संपत्तियां बेचकर चले जाएंगे। मैं यह बात साफ कह रहा हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “एयरपोर्ट, माइनिंग, मीडिया हाउस हो, या टेलीकॉम अपने उद्योगपति मित्रों को ये सरकार दिलवा रही है। इससे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा है।

घर में मिला 500-500 के नोटों का अंबार… लेकिन ये न तो असली है और न नकली, फिर क्या है माजरा, जांच में खुला राज

विपक्ष राज्यों के साथ हुआ सौतेला व्यवहार

खरगे ने आगे कहा, “11 वर्ष में विपक्ष राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया गयाय़ सेंटर स्टेट रिलेशन इतना अच्छा था कि कोई भी कभी भी आकर कुछ भी मांग सकता था। मोदीजी के सरकार में जो सच भी है, जो बजट में ऐलान हुआ है। वो भी मोदी कभी नहीं देते, हमारे मुख्यमंत्री, ये तड़प रहे हैं, नरेगा के लिए फंड दो, लेकिन मोदी सरकार उधर ध्यान नहीं देती, क्योंकि उनके दोस्त लोग अमीर हैं, जो अमीर का दोस्त हैं, वो गरीब का दोस्त नहीं बन सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ मामले को लेकर ED पर कसा तंज, कहा- आपके मूल अधिकार हैं तो जनता के भी..?

हमें विषैले सिद्धांतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा

उन्होंने कहा- गांधीजी ने 1947 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में सांप्रदायिक संस्थाओं के खिलाफ प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस पूरे देश की सेवक है। सांप्रदायिक संस्था और उसके जहरीले सिद्धांतों और कार्यों के लिए उचित प्रतिक्रिया यह होगी कि कांग्रेस एक मजबूत जनमत तैयार करे। हमें विषैले सिद्धांतों का जवाब देने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा।

गलती की कोई माफी नहींः डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया, अमेरिका को आंख दिखाना पड़ा भारी

अहमदाबाद हमारे लिए तीर्थस्थल है

अधिवेशन की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा- 140 वर्षों में 86 अधिवेशन हुए, जिनमें से 6 गुजरात में हुए। अहमदाबाद में भी 3 सत्र आयोजित किए गए। अहमदाबाद हमारे लिए तीर्थ स्थान है। यहां साबरमती आश्रम और सरदार स्मारक है। यह सत्र गांधीजी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी का प्रतीक है और सरदार की 150वीं जयंती को समर्पित है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m