चंडीगढ़। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 पेश किया. केंद्र सरकार के बजट 2022 पर पंजाब में विरोधी पार्टियों के नेताओं ने जमकर निशाने साधे हैं. फिलहाल पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं, इसलिए कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका चूकना नहीं चाहती. दोनों पार्टियों ने कहा कि बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने इसे निराशाजनक बताया. पंजाब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पूरे बजट को हवाई बता दिया.

बजट पर पीएम मोदी ने निर्मला सीतारमण को दी बधाई, विरोधी दलों के नेताओं के पास जाकर की बात

 

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सुखबीर बादल ने कहा कि इंडस्ट्री के कई लाख करोड़ लोन माफ कर दिए गए, लेकिन खेतीबाड़ी, गरीब और किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं दिया गया. सांसद मनीष तिवारी ने बजट को हवाई बताया. उन्होंने कहा कि यह ऐसा बजट है, जिसके बारे में न तो सोचा जा सकता है और न ही इसे लागू किया जा सकता है. उन्होंने इसे कमजोर और नीरस बताया. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि बजट से केंद्र की मोदी सरकार का किसान विरोध उजागर हुआ है. साल 2022 में किसान की आय दोगुनी करने का वादा अब रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया. खाद की सब्सिडी काट दी गई. फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर कोई चर्चा ही नहीं की गई.

 

पंजाब भाजपा ने की तारीफ, कहा- बजट से किसानों को भी होगा बड़ा फायदा

पंजाब भाजपा ने बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ की. बीजेपी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए पूरी बात की गई है. बजट से देश की इकॉनमी चार्ज होगी. उसमें डिफेंस पर खर्च को लेकर 68% की शर्त लगाई गई है कि सिर्फ अपने देश से ही खरीद होगी. इससे मेड इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. बीजेपी ने कहा कि देश में डेढ़ लाख पोस्ट ऑफिस हैं, उन्हें कोर बैंकिंग में बदलने का फैसला लिया गया. इससे एक-एक गांव तक बैंकिंग की सेवाएं मिलेंगी. पंजाब पर सीधा असर डालने वाले को-ऑपरेटिव सेक्टर पर मिनिमम टैक्स साढ़े 18% था और कंपनियों पर 15%.. अब इसे घटाकर 15% कर दिया गया है. इससे को-ऑपरेटिव सेक्टर में इन्वेस्टमेंट आएगी. किसानों को इसका फायदा मिलेगा.