रायपुर। बैरियर शुरू करने की ट्रांसपोर्टर की मांग पर राजेश मूणत के बयान पर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने उनसे पूछा है कि क्या बतौर परिवहन मंत्री वे 13 साल तक रमन टैक्स की अवैध वसूली कर रहे थे? क्योंकि 13 साल तक रमन सिंह ने सीमाओं पर बैरियर स्थापित कर रखा था।
अकबर ने एक बयान जारी कर कहा है कि मूणत को कुछ कहने से पहले इस सवाल का जवाब देना चाहिए।
मंत्री अकबर ने राजेश मूणत को ये भी याद दिलाया कि मध्यप्रदेश की सीमाओं पर भाजपा शासनकाल में वहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैरियर स्थापित किये थे, जो अभी भी चल रहे है, तो क्या शिवराज ने भी अवैध वसूली के लिए बैरियर स्थापित किये थे?
अकबर ने कहा कि सालाना 140 करोड़ के राजस्व हानि करने वाले राजेश मूणत को बताना चाहिए कि इसकी पूर्ति कैसे होगी?
उन्होंने कहा कि राजेश मूणत के गलत फैसले के कारण छत्तीसगढ़ राज्य को 2 साल में 280 करोड़ के राजस्व की हानि हुई उसके लिये रमन सिंह और राजेश मूणत ज़िम्मेदार हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ट्रांसपोर्टर ने मांग की थी कि बैरियर फिर से शुरू किया जाए। जिस पर मूणत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार वसूली के लिए ये कदम उठा रही है।